मुस्तफा ने बढ़ाई सिद्धू की मुश्किलें, गुरु ग्रंथ साहिब को कह दिया ‘किताब’

मालेरकोटला/मैट्रो नेटवर्क

पंजाब के मालेरकोटला से कांग्रेस उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के पति, पूर्व डीजीपी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के स्ट्रैटेजिक एडवाइजर मोहम्मद मुस्तफा का श्री गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर विवादित बयान. मोहम्मद मुस्तफा ने एक चुनावी सभा के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब को किताब कह दिया और वहां मौजूद मुस्लिम समुदाय से कहा कि ‘मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि मुस्लिम समुदाय को भी ऐसा जज्बा मिले, जैसे सिख अपनी किताब के लिए कुछ भी कर देते हैं।’ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मोहम्मद मुस्तफा के इस बयान पर ऐतराज दर्ज करवाया है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मोहम्मद मुस्तफा और नवजोत सिंह सिद्धू से माफीनामे की मांग की है और कहा है कि सिख धर्म में श्री ग्रंथ साहिब कोई किताब नहीं है, बल्कि गुरु का रूप है और ऐसे में गुरु की तुलना एक किताब से करने पर एसजीपीसी को सख्त ऐतराज है।

You May Also Like