*घर में बीजारोपण कर पौधे के साथ भावात्मक रूप से जुड़े : अंकुश निझावन
नवांशहर/ मैट्रो संवाददाता
क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर मुहिम के तहत नवाशहर के सभी डिवाइडरोँ की सफाई करके पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत हरियावल पंजाब और एसकेटी प्लांटेशन की तरफ से आईटीआई के सामने 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर जो साफ सफाई का काम चल रहा है उसके तहत आईटीआई के सामने वाले डिवाइडर पर आज प्रातः 50 फूलदार हिबिस्कस के पौधे देश के नाम पर लगाए गए
यह पौधे हरियावल पंजाब द्वारा मुहईया करवाए गए।
इस मौके पर सफाई यूनियन के प्रधान सूरज खोसला ने बताया कि एक पेड़ देश के नाम के तहत यदि एक व्यक्ति कम से कम 10 पौधे लगाने का संकल्प लें तो हरयावल पंजाब का सपना साकार हो सकता है।अंकुश निझावन ने बताया की हमारे भारत देश में प्रति व्यक्ति केवल 28 पेड़ ही है, जबकि आवश्यकता प्रति व्यक्ति 422 पेड़ की है ।
इस मौके मनोज कण्डा ने कहा कि इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा कि नवांशहर के जिस मैदान में गणतंत्र दिवस की परेड होती है उस आईटीआई ग्राउंड के सामने देश के नाम पौधा लगाने का सेवा का कार्य मिला है। पिछले डेढ़ महीने से अविरल हरियावल साधना और स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई अभियान चल रहा है। उन्होंने ईओ राम प्रकाश , सफाई यूनियन के प्रधान सूरज खोसला , जग्गू माली , अशोक सेवादार , घनशयाम माली और सारी नगर कौंसिल टीम को कोटि-कोटि धन्यवाद किया।