NAWANSHAHAR/हरियावल योद्धाओं की दुकानदारों से अपील:एक पौधा देश के नाम लगाए और उसकी बेटे की तरह संभाल करे

* शहर में पौधरोपण के लिए के लिए अभियान से जुड़ कर घर घर नर्सरी लगाए और पौधे तैयार करें नागरिक 

नवांशहर /मेट्रो संवाददाता

क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर जोकि नगर कौंसिल नवाशहर के सहयोग से पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से जारी है, के अंतर्गत आज स्थानीय सब्जी मंडी के सामने डिवाइडर के ऊपर सफाई उपरांत 50 पौधे लगाए गए।

इस मौके पर अंकुश निझावन और मनोज कण्डा ने पूर्व कौंसल प्रधान ललित मोहन पाठक और कौंसिलर परम सिंह खालसा का पौधारोपण में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर श्री पाठक ने बताया कि पिछले ठंड के दिनों में भी और भारी धुंध के चलते हुए भी जिस प्रकार हरियावल पंजाब और एसकेटी प्लांटेशन ने मिलकर शहर की सुंदरता के लिए डिवाइडरो की सफाई और पौधारोपण का कार्य किया है उसमें हम सभी शहर वासियों को अपना सहयोग देना चाहिए।

पाठक ने कहा कि डिवाइडर के सामने किसी की भी दुकान या ऑफिस है उसको पौधों के संरक्षण के लिए पानी और उसकी देखभाल करनी चाहिए और एक पौधा देश के नाम अभियान के तहत लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का यदि कोई सहयोग की आवश्यकता है तो वह हरदम देने को तैयार है। इस मौके पर परम सिंह खालसा ने भी अपना पूरा सहयोग दिया और नगर वासियों को अपील की कि वह गंदगी को इधर-उधर ना फेंके और हरयावल पंजाब मुहिम से जुड़ कर घर घर नर्सरी लगाए और उन पौधों को शहर में लगाएं अपने शहर को सुंदर बनाने में सहयोग करें इस मौके पर सफाई यूनियन के प्रधान सूरज खोसला घनश्याम माली अशोक सेवादार और जग्गू माली उपस्थित रहे।

You May Also Like