वैवाहिक वर्षगांठ पर वृक्षारोपण करके दिया ‘एक पेड़ देश के नाम’ लगाने एवं पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश

क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर अभियान के काम से खुश हो होकर 51 पौधे उपहार के रूप में नवांशहर की सुंदरता हेतु दिए

नवांशहर/मेट्रो संवाददाता

ऋग्वेद में कहा गया है कि जो आदमी एक पेड़ लगाता है वो मानवता को एक स्थायी उपहार दे रहा है। मौजूदा दौर में शादी और जन्मदिवस जैसे मौकों पर जहां लोग दिखावे की चीजों पर पैसा व्यय करते नजर आते हैं वहीं नवांशहर में क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर के अंतर्गत एक अनोखी विचार धारा देखने को मिल रही है । अक्सर आपने केक काट कर शादी की साल गिरह (वर्षगाँठ) मनाते हुए तो सुना होगा। लेकिन यहाँ एक जोड़े प्रदीप शारदा एवं रमणी शांऱदा ने अनोखे तरीके से अपनी शादी की वर्षगाँठ का जश्न मनाया। उन्होंने 51 पौधे क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर मुहीम के तहत दान किये जो की डिवाइडर पर लगाए जायेंगे .
इस अवसर पर हरियावल पंजाब के जिला संजोजक मनोज कण्डा और पर्यावरणविद् तरलोक सिंह सेठी ने कहा कि पीपल, आंवला , बरगद जैसों वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण को बचाया जा सकता है ।सादगी से सालगिरह मनाने पर प्रदीप शारदा और रमणी शारदा कहते हैं कि वह हर वर्ष अपनी शादी की वर्षगांठ पर वृक्षारोपण करते हैं उन्होंने ने कहा कि पृथ्वी हर आदमी की जरूरतों को पूरा करती है लेकिन लालच नही।

उन्होएँ कहा कि पृथ्वी हमें अपने पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली बल्कि यह हम पर हमारे बच्चों का उधार है। वृक्षारोपण हर आदमी के लिए पृथ्वी की देखभाल हेतु जिम्मेदारी का एहसास करने का नुमाइंदा बनने का अवसर है। उन्होंने हरयावल पंजाब एवं एस के टी प्लांटेशन द्वारा  सबको एक सूत्र में बांध कर शहर में किये जा रहे काम को सारे पंजाब के लिए उदहारण बताया।इस अवसर पर घनशयाम माली ने आंवला के पौधे लगाने में अपनी सेवाएं प्रधान की।

You May Also Like