NEW DELHI/संयुक्त समाज मोर्चा का पंजीकरण आवेदन चुनाव आयोग ने लौटाया

                 नई दिल्ली/ मेट्रो दिल्ली ब्यूरो

पंजाब विधानसभा चुनाव मैदान में उतरी किसान बहुल वाले संयुक्त समाज मोर्चा के चुनाव आयोग के साथ रेजिस्ट्रेशन के मार्ग में बाधा खड़ी हो है। आयोग ने संयुक्त समाज मोर्चा का आवेदन कई ऑब्जेक्शन्स के साथ पार्टी अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल को लौटा दिया है। आयोग ने कहा है कि वह इन्हें दूर करके आवेदन भेजे। आयोग ने 13 जनवरी को लिखे इस पत्र में यह भी कहा है कि इसके बाद ही इस विषय पर आगे कार्रवाई होगी।

पंजाब विधानसभा के चुनाव में लगभग 29 दिन बकाया है । ऐसे में आयोग के इस जवाब से संयुक्त समाज मोर्चा की रेजिस्ट्रेशन को लेकर मुश्किल बढ़ सकती है। सूत्र बताते है कि लगभग 6 ऑब्जेक्शन्स के बारे विस्तृत जवाब बनाने को काफी समय लगेगा। सूत्र यह भी बताते है कि यह पत्र हाल ही में राजेवाल को प्राप्त हुआ। पार्टी दो सूचियों में अपने 30 उम्मीदवार राजेवाल सहित घोषित कर चुकी है और इस पार्टी में शामिल हुए कुछ वामपंथी दल भी यह कह चुके हैं कि वह अपने चुनाव चिन्ह और झंडे पर चुनाव लड़ेंगे। इससे चुनावी जंग की शुरुआत में ही  पार्टी की अग्नि परीक्षा हो रही है। कुछ किसान जत्थेबंदियों ने राजेवाल और चढूनी समर्थकों को किसान आंदोलन फतेह करने के बाद सियासत में पार्टी बना कर उतरने का विरोध करते हुए कहा है कि इससे किसानों का सरकारों पर दबाव घटे गा। इनका यह भी कहना कि इससे अच्छा यह लोग एक राय बना किसी किसान समर्थक दल की मदद करते तक ज्यादा ठीक था।

चुनाव विशेषज्ञों का मानना है कि रेजिस्ट्रेशन न होने की वजह से पार्टी अपना बनाया या सुझाया चुनाव चिन्ह नहीं मिलेगा जिससे उसे चुनाव मैदान में मुश्किल होगी।

You May Also Like