मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
गुरदासपुर, 25 जनवरी, भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से गिराया गया हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24-25 जनवरी की रात को पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग के बाद बीओपी अबाद पर तैनात बीएसएफ जवानों ने ड्रोन से गिराया गया 531 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया ।
टेप से पैक इस पैकेट में एक हरे रंग की टॉर्च भी थी । जानकारी के अनुसार बीएसएफ बीओपी आबाद की 113 बटालियन के जवानों ने रात में हवाई उल्लंघन कर भारतीय क्षेत्र में आ रहे ड्रोन पर फायरिंग की और रंगीन गोले दागे । आज सुबह कड़ाके की ठंड के दौरान बीएसएफ की 113 बटालियन के इन अधिकारियों और बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस ने बीओपी आबाद के साथ लगते इलाके में सर्च अभियान चलाया, इस दौरान ठेठरके के खेतों से ड्रोन से गिराया गया हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ ।