मैट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
गुरदासपुर, 7 दिसम्बर,पुलिस ने सीमावर्ती गांव खंगाल में गन्ने के खेतों में लावारिस हालत में पड़ा हेरोइन का पैकेट बरामद किया है । जानकारी देते हुए थाना दोरांगला के थाना प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि भारत पाक सीमा के पास बेचिराग गांव खंगाल में एक सर्च अभियान दौरान पुलिस को गन्ने को खेत से एक पैकेट बरामद हुआ जिसमें नशीला पदार्थ होने का संदेह था । पैकेट की जांच किए जाने पर पैकेट में 550 ग्राम हेरोइन पाई गई । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि खेत में हेरोइन का पैकेट कैसे आया है। जिक्रयोग्य है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे सीमावर्ती गांव आदियां में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय इलाके में एक ड्रोन घुसने की कोशिश में था जिस पर बीएसएफ की 58 बटालियन के जवानों की ओर से 23 राउंड फायरिंग की गई और वह वापस लौट गया ।
फोटो कैप्शन – सर्च अभियान दौरान थाना प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह पुलिस टीम सहित तथा बरामद हेरोइन का पैकेट ।