NAWANSHAHAR/राष्ट्रीय एकता को समर्पित करते हुए प्रधान मंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर।

नवांशहर / मेट्रो समाचार सेवा

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ के लिए एक मेगा अभियान आज शुरू  किया गया। प्रधान मंत्री मोदी  के जन्मदिन पर शुरू इस मेगा ड्राइव का लक्ष्य 1.5 लाख यूनिट रक्त एकत्र करना है, जो एक ही दिन में उच्चतम रक्तदान के पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ेगा। यह जानकारी ब्लड सेंटर ने दी।

इस मौके पर सभी ने प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु और यश, बल व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । जिला भाजपा प्रधान पूनम माणिक ने बताया कि प्रधान मंत्री राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी और आदर्शवादी राजनेता है जो की भारत माता को पुरे विश्व में उसका गौरव दिलवा रहे है । ईस अवसर पर एस के टी प्लांटेशन के सहयोग से तुलसी के पौधों का वितरण भी किया।
डॉ बग्गा ने द्वारा पुरे भारत वर्ष में लगाए जा रहे इस केम्प के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। रक्तदान केम्प का उद्धघाटन ब्लडसेंटर नवांशहर ने मेडम पूजा शर्मा से करवा के अतुलनीय मिसाल पेश की। पूजा शर्मा दिव्यांग होते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहीं है।बल ब्लड सेंटर नवांशहर राहों रोड के सचिव प्रोफेसर जसपाल सिंह गिद्दा , डायरेक्टर पुष्पराज कालिया , BTO डॉ बग्गा , प्रवेश कुमार , युवा मोर्चे के प्रधान अजय कटारिया , एस. के. टी. प्लांटेशन से अंकुश निझावन , बलाचौर मंडल के प्रधान नन्द किशोर , अशोक बाठ (Retired IPS Officer ), जिला महामंत्री प्रितपाल बजाज , नवांशहर मंडल प्रधान एड़वोकेट शर्मा ,  विशाल शर्मा , अमन राणा ,शुभम राणा , नन्द किशोर , मस्त राम , शिव शर्मा , लाली जोशी , रामा नन्द भनोट, राजिंदर बजाज , विक्की खोसला , राम किशन जाखू , हिम्मत तेजपाल , अश्वनी बल्लगन , सतिंदर सत्ती , प्रोफेसर मनीष माणिक , अनिल सहगल , अरुण मुरगई , रोहित गौतम , संजीव राणा , सुरिंदर बगानिया , विकास शर्मा ब्लड सेंटर नवांशहर के अनथक कर्मचारी एवं सेवादार , सहित भाजपा एवं मोदी टीम नवांशहर के कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से अपनी सेवा दी। केम्प में 31 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया

You May Also Like