एस के टी का जन्मदिन पर पौधरोपण अभियान जारी,गुरु की रसोई के संचालक ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

*  पर्यावरण संरक्षण के गुरुबाणी संदेश को जीवन में अपनाने की जरूरत : सुरजीत सिंह_

*जुलाई महीने में एस के टी प्लांटेशन टीम के साथ मिलकर बड़े स्तर पर किया जाएगा पौधारोपण_

                     नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा

एस के टी प्लांटेशन टीम की जन्मदिन पर पौधारोपण की मुहिम को समाजसेवक और गुरु की रसोई के संचालक सुरजीत सिंह ने आज अपने जन्मदिन पर स्थानीय फ्रेंड्स कालोनी में पौधरोपण करके आगे बढ़ाया। संस्था की इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को जागृत करना है और अधिक से अधिक पौधारोपण करना है ।

सुरजीत सिंह ने अपने पर्यावरण संदेश में गुरुबाणी  सिद्धान्त ‘पवन गुरु, पानी पिता, माता धरत महत’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इन शब्दों में हवा को गुरु माना गया है जबकि पानी को पिता व धरती को मां का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन शब्दों को हर व्यक्ति को जीवन में उतारने की जरूरत है। इन शब्दों को यदि हम जीवन में नहीं उतारें गे तो प्रकृति के साथ हमारी नजदीकी कैसे बनेगी। हमें जहां खुद को कुदरत के साथ फिर से जोडऩा पड़ेगा वहीं आने वाली पीढिय़ों को भी कुदरत का सम्मान करने व कुदरत के अनुकूल चलने की शिक्षा देनी पड़ेगी।

टीम के संचालक अंकुश निझावन ने कहा कि पौधारोपण आज के समय की मुख्य जरूरत है और जन्मदिन , पौधारोपण करने का सबसे अच्छा मौका है। इसलिए हम सभी को अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना चाहिए और साथ ही साथ दूसरों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए ।

इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग नवांशहर से मनोज कंडा, नितेश तिवारी, अमरीक सिंह, तरलोचन सिंह, सुरिंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, दलजीत सिंह, धीरज , अमनदीप सिंह उपस्थित रहे।

You May Also Like