गुरु पूर्णिमा पर एक पौधा गुरु के नाम मुहिम के तहत लगाए गए 51 पौधे।
नवांशहर/मैट्री एनकाउंटर समाचार सेवा
गुरु पूर्णिमा पर्व पर आर्ट ऑफ़ लिविंग , हरियावल पंजाब , एस के टी प्लांटेशन , विश्वास सेवा सोसाइटीऔर श्री गुरु राम दास सेवा सोसाइटी ने 31 पौधे एक पौधा गुरु के नाम मुहिम के तहत लगाए । इससे पहले 21 पौधे योगेश अरोड़ा के सहयोग से इसी मुहिम के तहत एस के टी प्लांटेशन टीम और हरियावल पंजाब ने साथ मिलकर मेन रोड बंगा पर लगाए गए।
इस मोके पर अंकुश निझावन और परविंदर बत्रा ने गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरागुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: का अर्थ समझाते हुए कहा कि गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं।
इस मौके पर हरियावल पंजाब के जिला संजोजक मनोज कण्डा ने कहा कि आक्सीजन और गुरु के बगैर जीवन नहीं है । लगातार पेड़ कटने से पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है। जिसे सुधारने के लिए आधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि चल रहे मानसून सीजन का लाभ लेते हुए घर व आस पास के खाली पड़े स्थानों पर पौधे लगाएं। इस अवसर पर चंपा , कनेर , नीम , हार शृंगार , फयकस , अमलतास आदि के पौधे डिवाइडर पर लगाए गए।
हरियावल टीम के सदस्य , राजिंदर गिल , तरलोक सिंह सेठी , मनोज जगपाल , इंदरजीत सिंह , लक्की सिंह , राजिंदर सैनी , आजाद , राहुल कण्डा , घनशयाम और अन्य सदस्य भी इस मुहिम में उपस्थित रहे और सहयोग किया।