दिल्ली में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, जिम व स्विमिंगपूल नहीं हटेगा नाईट कर्फ्यू

नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क

राजधानी में कोरोना के लगातार घट रहे मामलों को देखते हुए अब ष्ठष्ठरू्र की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार लंबे समय से स्कूलों के खुलने को लेकर चल रहे असमंजस को खत्म करते हुए निर्णय किया गया है कि 7 फरवरी से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। वहीं नर्सरी से 8वीं तक की क्लासेज 14 फरवरी से खोली जाएंगी। इस दौरान जिन शिक्षकों का कोरोना टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें काम पर आने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही कोचिंग इंस्टीट्यूट का भी संचालन अब सामान्य तौर पर किया जा सकेगा। वहीं बैठक में जिम और स्विमिंगपूल खोलने पर भी सहमति बन गई है।
सूत्रों के अनुसार बैठक में नाइट कफ्र्यू हटाने पर फैसला नहीं हो सका है। हालांकि नाइट कफ्र्यू का समय 1 घंटे कम कर दिया गया है। अब नाइट कफ्र्यू रात 10 की जगह 11 बजे से शुरू होगा और सुबह 5 बजे तक रहेगा।

इसके साथ ही दिल्ली के दफ्तरों में अब 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी। पहले दफ्तर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश थे जिसे अब हटा लिया गया है और दफ्तरों में सामान्य तौर पर काम किया जा सकेगा. वहीं मास्क लगाने को लेकर भी एक बड़ा निर्णय लिया गया है। अब यदि कार में कोई अकेला चल रहा होगा तो उसे मास्क लगाना जरूरी नहीं होगा। हालांकि यदि कार में एक से ज्यादा लोग होंगे तो सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

You May Also Like