वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन

दिल का दौरा पडऩे से हुई मृत्यु

नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क

वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का आज सुबह दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई पूरी पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

उन के निधन पर तमाम राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने निधन पर शोक व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कमाल खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल खान की अचानक ही निधन के खबर अति-दु:खद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।’

गौरतलब है कि कमाल खान को पत्रकारिता में उनके बेहतरीन काम के लिए पत्रकारिता का सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरस्कार रामनाथ गोयनका अवार्ड भी मिल चुका था। इसके साथ ही भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से भी सम्मानित थे।

कमाल खान अपने रिपोर्टिंग करने के तरीके और विषयों की बारीक जानकारी को सरल शब्दों में पेश करने के लिए जाने जाते थे।

You May Also Like