*भगवंत मान को छोटे भाई जैसा बताया , कहा-मैं भी चाहता हूं कि उन्हें सीएम चेहरा बनाना चाहिए * बंद कमरे में मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने का सिलसिला बंद हो
चंडीगढ़/मैट्रो नेटवर्क
पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे पर आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नया दांव खेल दिया। उन्होंने मोहाली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से अगले सप्ताह मुख्यमंत्री चेहरे का एलान कर दिया जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह जनता तय करेगी। इसके लिए जनता अब अपनी राय दे पाएगी। इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया गया है। 17 नवंबर तक लोगों को इस पर राय देनी होगी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि लोगों को संदेह है कि अरविंद केजवरीवाल मुख्यमंत्री की दौड़ में होंगे लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हैं।
केजरीवाल ने कहा कि हम आज ये नंबर 7074870748 जारी कर रहे हैं। पंजाब के लोग इस नंबर पर व्हाट्सएप, एसएमएस, फोन करके 17 जनवरी शाम 5 बजे तक बता सकते हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो। आम आदमी पार्टी लोगों के जवाब के आधार पर अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान करेगी।
इस दौरान केजरीवाल ने भगवंत मान छोटे भाई जैसा बताते हुए कहा कि वे मुझे बहुत प्यारे हैं। मैं यह भी कह रहा था कि हमें पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें सीएम चेहरा बनाना चाहिए, लेकिन उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को यह तय करने दें। बंद कमरे में मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने का सिलसिला बंद करना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि जनता मुझे जो जिम्मेदारी देगी, मैं वो जिम्मेदारी पूरी करूंगा।