जालन्धर/मैट्री समाचार सेवा
हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन के सहयोग से अल्फा महेंद्रू फाउंडेशन ने आज स्थानीयगुरु नानक पुरा वैस्ट में आंखों के फ्री चैकअप कैंप का आयोजन किया । ई एस आई अस्पताल के सीनियर मैडीकल अफसर डा० अरुण वर्मा ( नेत्र रोग विशेषज्ञ) व आई मोबाइल विंग की मैडिकल अफसर डा० गुरप्रीत कौर ( नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने 235 मरीजों की आंखों का चैकअप किया।शि विर में फाउंडेशन की ओर से सभी मरीजों को फ्री में दवाईयां दी गई व जलपान भी करवाया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश महेंद्रू ने बताया कि कैंप में जांच के बाद अनिवार्य पाए गए करीब 20 मरीजों के फ्री में आपरेशन व लैंस भी सिविल अस्पताल में लगवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कैंप का उद्घाटन डा० एस के कालिया आई पी एस रिटायर्ड इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस ने किया। उनहोंने अपने संबोधन में कहा कि आंखों के कैंप का आयोजन करना ही अपने आप में एक महत्त्वपूर्ण समाज व देश के लिए योगदान है, अल्फा़ महेन्द्रू फाउन्डेशन एन जी ओ महानगर में सेवा के क्षेत्र में विशेष पहचान बना चुकी है।
फाउन्डेशन के चेयरमैन व श्री देवी तालाब मन्दिर के महासचिव राजेश विज ने कहा कि हमारे नेत्र ही है जिसके कारण हम उस पर्मात्मा द्वारा रचित इस संसार को देखने का सौभाग्य मिला है, अल्फा़ महेन्द्रू फाउन्डेशन ने आंखों का चैकअप लगा कर जो समाज व असहाय लोगों की सहायता की है यह अपने आप में एक मिसाल है।
डा० मुकेश वालिया जोकि फाउन्डेशन व कैंप के मुख्य सलाहकार थे उन्होंने कहा कि अल्फा़ महेन्द्रू फाउन्डेशन एक ऐसी संस्था है कि जो समय समय पर समाज व देश हित में अपने प्रोजेक्ट करती रहती है।
फाउंडेशन के महासचिव जसविन्द्र सिंह धीरज व प्रतीक महेन्द्रू, गुरजीत सिंह खेत्रपाल, उपाध्यक्ष सुप्रिया जमवाल महेन्द्रू व प्रदीप छाबड़ा, एडवोकेट जयपाल शर्मा व सुखबीर सिंह, गुरमीत सिंह कलेर, मनमोहन सिंह, प्रिंसिपल नीरज सैनी, हर्ष महेन्द्रू, नीरु महेन्द्रू, नूपुर महेन्द्रू, राघव महेन्द्रू, बीर बिक्रम सिह, मुकल पुरी, अंकुर, ललित मैहता, भुपिन्द्र कालिया, सोहन सिंह, राकेश महेन्द्रू, साक्षी, अनमोल सिंह, तिलक राज, जसबीर सिंह, नीलम सलवान, सन्नी,व कई अन्य सदस्य व वालंटियर्स उपस्थित थे।