जालन्धर/संवाददाता
शहर के प्रसिद्ध सामजिक कार्यकर्ता अमरीश भगत शिव सेना पंजाब के दोआबा जोन के अध्यक्ष बनाये गये हैं। उनकी यह नियुक्ति रविवार को स्थानीय मॉडल हाउस में एक भव्य कार्यक्रम में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली ने की।
इस अवसर पर संस्था के चैयरमैन राजीव टंडन रोहित महाजन सतीश महाजन मिकी पंडित राजेश पलटा मुकेश डॉक्टर जसविंदर सुमित जसूजा विशेष रूप से शामिल हुए ।
नियुक्ति के बाद अपने सम्बोधन मैं भगत ने कहा कि वह शिवसेना पंजाब के विस्तार के लिए जल्द ही अन्य नियुक्तियां करेंगे और शिवसेना की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे।
इस मौके पर उपस्थित व्यक्तियों में सर्वश्री राकेश कुमार , विशाल सूरी (शैली), नरेंद्र सिंह ,लाल चंद , वेद प्रकाश भगत , प्रशांत भगत , सतपाल भगत , इंदरजीत झा , दयाल चंद , किशन लाल घई, सुरेश कुमार , अमित कुमार , पवन जॉनी , भूपिंदर सिंह गिल , विक्की भगत , राजेश कुमार (पिंक सिटी मार्बल) शामिल थे।