Jalandhar/जालन्धर – नवांशहर रेलगाड़ी शीघ्र फिर से पटड़ी पर दौड़े गी

जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
सूबे के दोआबा प्रभाग दो महत्वपूर्ण जिलों जालन्धर और नवांशहर के बीच डेढ़ साल से बंद पड़ी पैसेंजर रेलगाड़ी शीघ्र फिर से पटरी पर दौड़े गी। हालांकि इस ट्रेन के पुनः चलने का दिन 25 अगस्त तय होने के

 

में कोरोना वायरस के सामने आने और फिर सर्वाधिक मामले होने की वजह से यह ट्रेन मार्च 2020 में अगले आदेशों तक बंद कर दी गई थी।
जालन्धर सिटी रेलवे स्टेशन के सीनियर अधिकारी शशिकांत के अनुसार गन्ना किसानों का आंदोलन अब खत्म ही गया है अतः अब यह ट्रेन शीघ्र शुरू हो सकती है । हालांकि 25 अगस्त की सूचना के बाद अभी नई लिखित सूचना अभी जारी नहीं हुई।
इस रेलगाड़ी के चलने से जालन्धर और नवांशहर के बीच रोजाना सफर करने वाले यात्रियों जिनमें नौकरी पेशा, छोटे व्यापारी, शिक्षक, किसान ,छात्र इत्यादि शामिल हैं को फायदा हॉगा। यह ट्रेन बस की अपेक्षा आर्थिक दृष्टि और यात्रा सामान के नज़रिए से काफी किफायती है। जालन्धर से नवांशहर बस का किराया 75 रुपये है जबकि इस ट्रेन का मात्र 20 रुपये।

You May Also Like