कोरोना के मामलों को लेकर बड़ी राहत 83,876 नए मामले

नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क

कोरोना के मामलों को लेकर आज आज में बड़ी राहत का समाचार है और सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 83 हजार 876 ( 83,876) नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 895 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 11.08 लाख (11,08,938) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1.99 लाख(1,99,054) रही। राहत की बात यह भी है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है।

रविवार के आंकड़े में एक लाख से अधिक मामले आए थे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के अनुसार एक लाख सात हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए थे और 865 संक्रमितों की मौत हो गई थी।

You May Also Like