आस्ट्रेलिया ने पर्यटकों के लिए खोले द्वार

प्रधानमंत्री मोरिस ने कहा, फुल वैक्सिनेटिड यात्री 21 फरवरी आ सकेंगे आस्ट्रेलिया

सिडनी/मैट्रो नेटवर्क ब्यूरो

लगभग 2 वर्ष बाद आस्ट्रेलिया अपने अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर खोलने जा रहा है। कोविड से इस लम्बे दौर के बाद आस्ट्रेलिया ने पूरे तरह से वैक्सिनेटिड यात्रियों को अपने जहां आने के लिए 21 फरवरी को सुस्वागतम कहा है।

यह घोषणा प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने आज सुबह आस्ट्रेलिया सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति द्वारा जारी की गई ताजा हैल्थ एडवाईज जारी करने के बाद की है। हालांकि आस्ट्रेलिया के इंटरनैशनल बॉर्डर 2021 से ही खुले है, लेकिन देश में प्रवेश सिर्फ नागरिकों, स्थाई आवासियों और उनके परिवारों के लिए था और बाद में इसे विदेशी छात्रों और प्रवासी मजदूरों के लिए भी खोला गया था।

प्रधानंत्री मोरिसन ने कहा कि यह घोषणा आस्ट्रेलिया में पर्यटन क्षेत्र को बल देगी। जो कोविड के दौरान काफी गिरावट में चला गया दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि वह जानते है कि पर्यटन मंत्रालय भविष्य की ओर देख रहा है। कैनबरा में रिपोर्टरों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वहीं पर्यटक या यात्री आस्ट्रेलिया आ सकेंगे, जिन्होंने दोनों वैक्सिनेशन करवाई हुई है। उन्होंने कहा कि यह नियम है और यह अपेक्षा की जाती है की हर कोई इसका पालन करेगा।

गृह मामलों के मंत्री कैरेन एंड्रीयूस का कहना है कि वीजा प्राप्त लोग जो पूरी तरह से वैक्सिनेटड नहीं है उन्हें अभी भी अन्य नियमों का पालन करना होगा। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों में यह बहस छिड़ी हुई है की देश में फुल वैक्सिनेटिड की परिभाषा बूस्टर डोज लगी होने को परिभाषित करती है, लेकिन मोरिसन ने कहा है कि यात्रियों के लिए दो वैक्सिनेशन होना ही पूरी तरह से वैक्सिनेटिड होना है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए देश में प्रवेश हेतु परिभाषा बदलने की ज़रूरत नहीं है।

You May Also Like