जालन्धर/होशियारपुर: मेट्रो ब्यूरो/दलजीत अजनोहा
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंपने की कड़ी में होशियारपुर के युवा नेता साहिल सांपला को होशियारपुर लोकसभा का मीडिया कन्वीनर नियुक्त किया गया है। गौर हो कि साहिल होशियारपुर से पूर्व लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के बेटे हैं।
उक्त घोषणा पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता कर्नल जय बंस सिंह ने की। साहिल सांपला होशियारपुर लोकसभा के अंतर्गत आती विधानसभा चब्बेवाल, होशियारपुर, शामचुरासी, उड़मुड, दसूहा व मुकेरिया सहित जिला कपूरथला की फगवाड़ा विधानसभाऔर भुलत्थ तथा गुरदासपुर की श्री हरगोविंदपुर साहिब विधानसभा में मीडिया का कार्य देखेंगे। साहिल सांपला ने पंजाब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, भाजपा उच्च नेतृत्व व प्रवक्ता कर्नल जयबैंस सिंह का इस जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह 2024 में केंद्र में भाजपा सरकार के लिए और श्री नरेंद्र भाई मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने हेतू पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को तन मन धन से निभाएंगे और केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी जन जन तक पहुंचागे।उन्होंने कहा कि मैं पूरा प्रयास करूंगा कि मैं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच बनाकर उसे भाजपा के साथ जोड़ सकूं।