चंडीगढ़/मैट्रो नेटवर्क
पंजाब भाजपा को आज एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। प्रदेश में पार्टी के सबसे सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल आज शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम सकते हैं। पता चला है कि पार्टी उनके बेटे अरविंद मित्तल को श्री आनंदपुर साहिब से टिकट दे सकती है। हालांकि शिअद यह सीट पहले ही घोषित कर चुका है। शिअद ने इस सीट पर नितिन नंदा को चुनाव मैदान में उतारा है, लेकिन अब इस सीट पर बदलाव करने की तैयारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के मुख्यालय में सुखबीर बादल मदन मोहन मित्तल और उनके बेटे अरविंद मित्तल व समर्थकों को पार्टी में शामिल करेंगे। गौरतलब है कि मदन मोहन मित्तल भाजपा के इस समय सबसे बड़े नेता हैं। मित्तल का पिछली बार भी टिकट कट गया था और पार्टी ने परमिंदर शर्मा को यह टिकट दिया गया था, लेकिन वह कांग्रेस के राणा केपी सिंह से बुरी तरह चुनाव हार गए। इस बार मित्तल अपने बेटे के लिए इस सीट को लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थे, लेकिन पार्टी ने फिर से परमिंदर शर्मा को ही चुनावी मैदान में उतार दिया है, जिससे मित्तल बुरी तरह नाराज हैं।
भाजपा के नेता मित्तल के जाने को बड़ा झटका मान रहे हैं। उनका कहना है कि बलराम जी दास टंडन के बाद मदन मोहन मित्तल ही ऐसे नेता थे जिन्होंने पार्टी को पंजाब में खड़ा किया है। पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया कि आतंकवाद के दिनों में जब कोई भाजपा की बात नहीं करता था तब मदन मोहन मित्तल को पार्टी की कमान संभाली गई और वह सबसे लंबे समय तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं।