जालन्धर/ मेट्रो ब्यूरो
बी एस एफ पंजाब फ्रंटियर के ट्रुप्स ने गुरदासपुर सेक्टर में अपने अपने अधिकार अंतर्गत आते इलाके में तलाशी के दौरान .30 बोर की चीन निर्मित पिस्टल केलीबर इसके 6 राउंड और एक मैगजीन बरामद करने का दावा किया है। इसके साथ ही लगभग .780 ग्राम वजन का नशीले पदार्थ का पैकेट ,जिसके बारे में इसके हेरोइन होने का संदेह है, बरामद हुआ है।
यह जानकारी बीएसएफ के पब्लिक रिलेशन आफिसर के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बरामदगी की तस्वीर सहित दी गई है। हालांकि की दी गई सीमित जानकारी में यह ब्यौरा नहीं है की यह वास्तविक रूप में किस जगह से बरामद किए गए।