जालन्धर/मैट्रो सेवा
डिप्स स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्मदिवस मनाते हुए उन्हें याद किया। बच्चों ने पोस्टर और लेटर राइटिंग के माध्यम से लाला जी के जीवन के बारे में अपने सहपाठियों को बताया। विद्यार्थियों ने बताया कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लाल लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर जिले के एक गांव में हुआ था। लाला लाजपत राय ने बतौर एक राजनेता, लेखक और वकील देश की आजादी में अपना अहम योगदान डाला है। उन्होंने समाज में सुधार लाने के लिए कई सामाजिक सुधार कार्यक्रम किए और शिक्षा का प्रसार भी किया। उनके जीवन का प्रमुख नारा साइमन वापिस जाओ था।टीचर्स ने बच्चों को बताया कि लाला जी ने अपने जीवन में बहुत सारी किताबें लिखी, पत्रिकाओं की स्थापना की और संपादन भी किया। पंजाब में उनके कामों और योगदान की वजह से उन्हें पंजाब केसरी की उपाधि मिली थी। प्रिंसिपल्स ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में ऐसे कई वीर है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपनी जान की परवाह भी नहीं की। लाला लाजपत राय एक महान क्रांतिकारी थी। इसलिए हमें कभी भी इनके बलिदान को नहीं भूलना चाहिए और उन्हें याद करते हुए उनका सम्मान करना चाहिए।