2.35 लाख नए संक्रमित , एक्टिव केस अभी भी 20 लाख
नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क
देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। आज शनिवार को मृतकों की संख्या में भारी वृद्धि ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 35 हजार 532 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जो कि चिंताजनक है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 20.04 लाख सक्रिय मामले (20,04,333) बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या आज 3.35 लाख हो गई। रोजाना संक्रमण दर घटकर 13.39 फीसदी हो गई है।