नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के चलते अब नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये एलान किया है सिसोदिया ने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर निकले।
मनीष सिसोदिया ने कहा, आज DDMA की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।
डीडीएमए के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देजनर वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। इसके अलावा, निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है।