Jalandhar/सुशील रिंकू की जीत सुनिश्चित करने को डटे कांग्रेसी कार्यकर्ता

जालन्धर वैस्ट के वोटरों को है रिंकू पर भरोसा

जालन्धर/ रमेश महेन्द्रू
जालन्धर वैस्ट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील रिंकू की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं एकजुट होकर डटे हूए है! सुशील रिंकू कांग्रेस प्रत्याशी ने वैस्ट विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर डोर टू डोर व नुक्कड़ सभा भी की जिसमें उनको भरपूर समर्थन के साथ जनता ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा भी दिया! जबकि जन चर्चा है कि रिंकू ने विधायक रहते वैस्ट इलाके में जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने में हमेशा ही प्रयत्नशील रहे है ओर जनता की समस्याओं को प्रमुखता से जाना है व हल भी की है! इसलिए श्री रिंकू ही वैस्ट विधानसभा क्षेत्र से वोट के सही हकदार है!

You May Also Like