जालन्धर/ मेट्रो समाचार सेवा
स्थानीय रेडियो कालोनी के सरकारी प्राइमरी स्कूल की खो खो टीम ने सेंटर रैनक बाजार का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्लॉक स्तरीय खो खो प्रतियोगिता जीती है। यह प्रतियोगिता सरकारी प्राइमरी स्कूल मिट्ठापुर में आयोजित की गई। जिस मे सैंटर स्तर पर जीते हुए स्कूलों ने भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि बलाक अफसर राजकुमार ने विद्यार्थियों को मैडल दे कर सम्मानित किया और तहसील स्तर पर खेलने के लिए आमंत्रित किय। इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती गुरप्रीत कौर मा. राजेशकुमार सी एच टी राजकुमार , भारत भूषण और श्री बीरेंदर कुमार ,अध्यापिका श्रीमती सोनिया राणा उपस्थित थे। मुख्याद्यापिका श्रीमति गुरप्रीत कौर ने विद्ययाथियों को बधाई देते आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।