जालन्धर/मैट्रो नेटवर्क
पंजाब में भाजपा गठबंधन के प्रत्याक्षीयों के हक में चुनाव प्रचार के लिए उतारे गए 30 स्टार प्रचारकों द्वारा प्रत्याक्षीयों के हक में चुनाव प्रचार जारी है। इसी के चलते आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शिमला से मुकेरियां मेकेरियां पहुंचेंगे। जहाँ वो फोकल प्वाइंट दाना मंडी मुकेरियां में जनसभा को संबोधित करेंगें। इसके उपरंत जयराम ठाकुर रामलीला ग्राउंड गाँव बीनेवल गढ़शंकर में जनसभा को संबोधित करेंगें। इसके उपरंत जयराम ठाकुर श्री आनंदपुर साहिब के गाँव अगमपुर पहुंचेंगे, जहाँ वह एक जनसभा को संबोधित करेंगें। जीवन गुप्ता ने कहा कि शाम को वह मोहाली पहुंचेंगे और वीआईपी रोड जीरकपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जीवन गुप्ता ने कहा कि स्टार प्रचारकों की रैलियां राज्य में भाजपा के पक्ष में राजनीतिक माहौल को बदल देंगीं। इन रैलियों चुनाव लड़ रहे एनडीए के सभी उम्मीदवारों के आत्मविश्वास को बढ़ाएंगी। आने वाले दिनों में और भी स्टार प्रचारक राज्य के सभी क्षेत्रों को कवर करेंगे।