प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक

* गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब * फ्लाई ओवर पर 15 रूका रहा प्रधानमंत्री का काफिला * प्रदर्शनकारियों ने रोका रास्ता

बठिंडा/मैट्रो नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक सामने आई है। गृह मंत्रालय के अनुसार, हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सडक़ को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी। गृह मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी। इसी सभी मामले को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार से जवाब मांगा है।

उधर पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।

You May Also Like