पंजाब में कोरानो की संक्रमण दर घटी, लेकिन मौतों आंकड़ों ने बढ़ाई टैंशन

चंडीगढ़/मैट्रो नेटवर्क

कोरोना की तीसरी लहर में पंजाब में संक्रमण दर में पिछले 25 दिनों में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि होने से प्रशासन की टैंशन बढ़ गई है। राज्य सरकार ने प्रभावित जिलों में सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 17320 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 17750 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।

24 घंटे में 23 की मौत, 1730 मिले नए संक्रमित
राज्य में पिछले 24 घंटे में 23 संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें अमृतसर-2, बठिंडा-1, फतेहगढ़ साहिब-2, फिरोजपुर-2, होशियारपुर-4, जालन्धर-1, कपूरथला-1, लुधियाना-3, मुक्तसर-1, पठानकोट-1, पटियाला-1, रोपड़-1, संगरूर- 1, तरनतारन-2 लोगों की मौत हुई है। 1730 नए संक्रमित मिले हैं।

You May Also Like