जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
भारत – पाकिस्तान सीमा के अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों की घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी गई है।
यह जानकारी बल की एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। दी गई जानकारी के अनुसार सीमा पर कँटीली बाढ़ के उस पार पेट्रोलिंग पार्टी को पाकिस्तानी की ओर से कुछ व्यक्तियों के होने का संदेह हुआ। इस स्थान पर गेंहू के खेत में उनके छिपे होने के अंदेशे के साथ जवान उस ओर चेतावनी देते हुए आगे बड़े तो वहाँ लगभग2.700 किलोग्राम नशीले पदार्थ का पैकेट बरामद हुआ जिसे ट्रुप्स ने कब्जे में ले लिया।
सन्देह है कि सीमा पार से आये तस्कर ट्रुप्स की सतर्कता को भांपते हुए भोर के अंधेरे का लाभ उठाते हुए यह नशीले पदार्थ गिरा कर भाग निकले।