*29 अगस्त को मनाया जायेगा प्रकृति वंदन दिवस, दिव्य ज्योति के स्वामी उमेशानंद ने लगाया पहला पौधा
नवांशहर/ मैट्रो समाचार सेवा
हरियावल पंजाब और हरियाली उत्सव टीम ने गांव जाडला में लक्ष्मी राइस और जनरल मिल में 150 फलदार और चिकित्सक पौधे रोपित कर आने वाली 29 अगस्त को देश भर में आयोजित होने जा रहे प्रकृति वंदन कार्यक्रम के लिए सूबे के नागरिकों को आह्वान किया। इस अवसर पर स्वामी उमेशानंद दिव्यज्योति जाग्रति संस्थान नूरमहल , मनीष माणिक जिला संजोजक हरियावल पंजाब , मनोज कण्डा जिला संजोजक हरियाली उत्सव , सतनाम सहजल का शेलर मालिक दिनेश चोपड़ा एवं दविंदर मित्तल ने अपने परिसर पहुंचने पर स्वागत किया ।
स्वामी उमेशानंद जी ने पहला पौधा लक्ष्मी राइस और जनरल मिल शेलर जाडला में लगा के लोगो को प्रकृतिसरंक्षण की अपील की। स्वामी उमेशानंद ने कहा कि हम वंदन करते है इस प्रकृति को जिन्होंने हमें सिर्फ जीवन ही नहीं दिया बल्कि जीवन जीने का एक मार्ग दिया है । हमारे वेदो में , हमारे शस्त्रों में पूरी प्रकति का पूरी सृष्टि के अंदर जितने भी जीव जंतु , मनुष्य है वनस्पति है सबके मंगल की कामना करते हुए ऋषियों ने प्रार्थना गई है। सभी महापुरुषो ने प्रकृति के संवर्धन और सरंक्षण के लिए भी अपने कदम बढ़ाएं है वैसे ही समाज में बहुत से पर्यावरण प्रेमी है जिन्होंने समाज में न केवल पर्यावरण के लिए अपना समय दिया है बल्कि अपने संसाधन भी दिए है।
उन्होंने कहा कि यह संसार ईश्वर की सुन्दर रचना है और हरिवायल पंजाब और हरियाली उत्सव के सदस्य पूरे देश और विदेश में ईश्वर की इस सुन्दर रचना की स्तुति करते हुए प्रकृति वंदन करते हुए पौधे लगा रहे है।
उन्होंने हरियावल पंजाब और हरियाली उत्सव के प्रत्येक स्वयंसेवक को बधाई दी कि वह जिस लगन और निष्ठा के साथ लगे हुए है वह प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर जिला संजोजक मनीष माणिक ने भी सारे स्वयंसेवको का धन्यवाद किया और लक्ष्मी राइस और जनरल मिल शेलर जाडला में सूरज को इन पौधों का सरंक्षक नियुक्त किया और पर्यावरण को लेकर अपना सन्देश दिया।