जालन्धर/ मेट्रो एनकाउंटर समाचार सेवा
जालन्धर लिट्रेरी फोरम ने आज अपनी सदस्य एडवोकेट रीमा चंद को उनके पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल की प्रशासनिक उपसमिति में सदस्य मनोनीत होने पर उनकी सफलता के शुभ कामनाएँ दी।
इस सन्दर्भ में आयोजित एक लघु कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान व फोरम के चेयरमैन एडवोकेट आदित्य जैन, फोरम के संयोजक एडवोकेट नवजोत सिंह ने प्रीतपाल सिंह एडवोकेट सचिव डीबीए जालंधर , परषोतम सिंह कपूर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी बी ए गुरचरण सिंह सयुक्त सचिव, डी बी ए ,सिमरन चड्ढा सहायक सचिव डी बी ए जालंधर की उपस्थिति में रीमा चंद को सम्मानित किया और शुभकामनाएँ दी । फोरम ने डीबीए जालंधर की महिला कार्यकारी सदस्यों एडवोकेट नवजोत कौर रखड़ा और एडवोकेट सिमरन कौर को भी सम्मानित किया।
एडवोकेट नवजोत सिंह ने बतया के समरोह की शुरआत सीनियर पत्रकार और फोरम के को-कनवीनर राकेश शांतिदूत ने अपने स्वागती वक्तव्य से की। आदित्य जैन और प्रितपाल सिंह अधिवक्ता ने अपने सन्देश में कहा कि यह जालंधर DBA के लिए गर्व की बात है के जालंधर बार की सदस्य रीमा चंद को बार कौंसिल ने को-ऑप्ट किया है । फोरम की और से रीमा चंद को एक स्मारिका और अर्चना गरोडिया गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक “द वीमेन हू रूल्ड इंडिया: लीडर्स, वॉरियर्स , आइकॉन्स” भेंट की गई ।
फोरम ने एडवोकेट सिमरन चड्ढा, एडवोकेट नवजोत कौर रखरा और एडवोकेट सिमरन कौर को व्यक्तिगत विकास और धन के लिए विश्व की महानतम पुस्तकें भेंट कीं। फोरम के महा सचिव एडवोकेट परमिंदर सिंह विग ने सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर एडवोकेट दर्शन सिंह पूर्व पार्षद , एडवोकेट अशोक शर्मा चेयरमैन हेल्पलाइन पंजाब , अमित सिंह संधा पार्षद , अजय टंडन, प्रवीण चोपड़ा, लेखक जस मक्कड़, एडवोकेट अंजू बाला, एडवोकेट मंजू बाला,एडवोकेट रविंदर कौर, एडवोकेट ज्योति बाला हरिंदर पाल सिंह , एडवोकेट गगन मेहता , रमेश सोढ़ी, रजनी , रंजीत कुमार, गोबिंद, और अन्य उपस्थित थे ।