जालन्धर लिट्रेरी फोरम, शहीद- ए -आजम भगत सिंह के जीवन पर छात्रों में पुस्तकें वितरित करेगा ।

                    जालन्धर/मेट्रो समाचार सेवा
जालंधर लिट्रेरी फोरम,  भारत के ऐतिहासिक नायकों को युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत बनाने की अपनी परम्परा को जारी रखते हुए इस बार शहीद -ए- आज़म भगत सिंह के जीवन पर प्रकाशित दो पुस्तकों का वितरण करेगा। यह जानकारी देते हुए फोरम के संयोजक एड़वोकेट नवजोत सिंह ने बताया कि इन पुस्तकों का योगदान ओबराय इलेक्ट्रोमेक प्राइवेट लिमिटेड ने अपने संस्थापक हरदलीप ओबराय की मधुर स्मृति में फोरम के इस अभियान के लिए किया है।

नवजोत ने बताया कि वितरण कार्यक्रम 12 सितंबर 2022 से शुरू होगा। उन्होंने अवगत कराया कि वरिष्ठ पत्रकार राकेश शांतिदूत और एडवोकेट अमित सिंह संधा पर आधारित फोरम की चयन समिति ने  वितरण के लिए दो पुस्तकों को विशेष तौर पर चयन किया है। एक पिक्टोरियल पुस्तक 4 वर्ष से 10 वर्ष की आयु के पाठकों के लिए है और दूसरी 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए है। दोनों पुस्तकें मनोज पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई हैं।

नवजोत ने बताया कि फोरम के प्रोमोटर श्री विनीत ओबेरॉय सुपुत्र स्वर्गीय हरदलीप ओबेरॉय  एवं एमडी इलेक्ट्रोमेक प्राइवेट लिमिटेड, 12 सितंबर को शाम 5.30 बजे फेसबुक के ‘ बुक- रैक ग्रुप में अपना संदेश लाइव देकर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। फोरम के इस प्रोजेक्ट के निदेशक तजिंदर पाल सिंह और सह निदेशक एडवोकेट अजय टंडन होंगे। जो अभिभावक अपने बच्चों के लिए या अपने लिए या उन पुस्तकों में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति 98880 08098,99140 13133, 9888100284 पर संपर्क कर सकता है। जो लोग फोरम या उसके किसी कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं, वे @9888100284 पर संपर्क कर सकते हैं।

You May Also Like