Kapurthala/अब राणा गुरजीत के बेटे इंद्र प्रताप ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया

सुल्तानपुर लोधी/मैट्रो नेटवर्क

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान होना शुरू हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।

इस सब के चलते पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। टिकट बंटवारे को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई के बाद अब कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के बेटे इंदर प्रताप सिंह ने भी पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लडऩे का एलान कर दिया है। इंदर सुल्तानपुर लोधी सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। यहां से कांग्रेस ने वनतेज चीमा को अपना उम्मीदवार बनाया है। चीमा नवजोत सिंह सिद्धू के खेमे के माने जाते हैं।

You May Also Like