मोहाली/मैट्रो नेटवर्क
पंजाब विधानसभा चुनाव में सांसद भगवंत मान आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा होंगे। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में इसका ऐलान किया। इस दौरान भगवंत मान की माता हरपाल कौर भी मौजूद रहीं। वहीं केजरीवाल के एलान से पहले ही पूरे शहर में भगवंत मान के पोस्टर लग गए है।
गौरतलब है कि पंजाब की सियासत में आने से पहले वह अपने पूरे परिवार को छोड़ चुके हैं। 2015 में उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है और अब उनके बच्चों की भी उनसे बातचीत नहीं हो पाती है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि उनकी अब बच्चों से भी बात नहीं हो पाती है। वह अपने परिवार को वक्त नहीं दे पा रहे थे, जिसके बाद आपसी सहमति से उनका तलाक हो गया था। उन्हें सीएम का चेहरा बनने की खुद दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पेशकश की थी। हालांकि उन्होंने आम जनता की राय से सीएम चेहरा बनने पर सहमति जताई थी। 48 वर्षीय भगवंत मान के एक बेटा और एक बेटी हैं, जो विदेश में ही रह रहे हैं।
भगवंत मान को 2017 में पार्टी का पंजाब प्रमुख बनाया गया था। वह पार्टी के संसद में इकलौते चुने हुए सांसद हैं और सदन में पार्टी का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने दो बार संगरूर से लोकसभा का चुनाव जीता है। राजनीति में आने से पहले वह जाने माने कॉमेडियन थे। कॉमेडी जगत में काफी नाम कमाने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी।