AMRITSAR/केरल स्टोरी और कश्मीर फाइल्स की तरह पंजाब पर भी फ़िल्म बनवाएं, प्रोफेसर लक्ष्मी कांता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

                     अमृतसर/मेट्रो एनकाउन्टर ब्यूरो

पंजाब सरकार की पूर्व मंत्री एवं वयोवृद्ध प्रांतीय भाजपा नेत्री प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि केरल फाईल्स और कश्मीर फाईल्स की तर्ज पर पंजाब पर भी एक फ़िल्म बनवाई जाए। प्रधानमंत्री को लिखे इस पत्र की इबारत उन्होंने ई मेल से मीडिया को प्रसारित की है। चावला ने निजी रूप से लिखे पत्र में उक्त आग्रह पंजाब की जनता की ओर से किया है। हालांकि अभी तक पंजाब में किसी सामाजिक और राजनीतिक दल, व्यक्ति या सामान्य व्यक्तियो के किसी समूह ने सार्वजनिक रूप से ऐसा कोई आग्रह नही किया लेकिन लक्ष्मी कांता ने अपने पत्र में अपनी मांग को जनता का आग्रह बताया है। वैसे उन्होंने इस संदर्भ में जनता के उन तक पहुंचे आग्रह के किसी माध्यम का जिक्र भी इस।पत्र में नही किया।

पत्र की इबारत इस प्रकार है…..

प्रति
श्री नरेन्द्र मोदी जी
प्रधानमंत्री,
भारत।

महोदय जय हिंद

आपसे यह पंजाब की जनता का आग्रह है कि जिस तरह कश्मीर फाइल और केरल स्टोरी बनाई गई वैसी ही फिल्म पंजाब के आतंकवाद में जो कुछ हुआ उस पर आधारित बनवाएं। आतंकवाद में जो कुछ हुआ, वह दुनिया को दिखाने के लिए फिल्म बनवाएं।
दो दिन पहले कनाडा के ब्रम्पटन शहर में अलगाववादी और आतंकवाद समर्थकों ने श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या करते हुए सिख सैनिक दिखाए हैं। वास्तव में यह दिखाकर सिख समुदाय के सम्मान को विश्वसनीयता को चोट पहुंचाई है, पर कनाडा सरकार इसकी आज्ञा देती है यह दुखद है। इसे भारत अपने प्रभाव से रोकेगा ही। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यह वक्तव्य दिया है जो दिखाया है वह ठीक दिखाया है। जो हुआ वही दिखाया है। मेरा आपसे यह निवेदन है कि पंजाब में तो बहुत कुछ हुआ। पूरे के पूरे पूरे परिवार, पुरुष—बच्चे—महिलाएं गोलियों से भून दिए गए। अनेक महिलाओं की बेइज्जती की गई। शारीरिक शोषण किया। ऐसे में बहुत अच्छा हो इन सभी दुर्घटनाओं पर दुखद प्रसंगों पर एक फिल्म वैसे ही बना दीजिए, जिसे दुनिया देखे और यह जान ले कि पंजाब में आतंकवादके मध्य कैसे काले कारनामे हुए। पच्चीस हजार से ज्यादा आम नागरिक मारे गए और पांच हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी शहीद हुए। अगर आप यह फिल्म बनाकर पूरे हिंदुस्तान और दुनिया को दिखाएंगे तो यह पता चल जाएगा कि किस तरह के काम इन आतंवादियों और अलगाववादियों ने पंजाब में किए हैं। पंजाब की जनता यह महसूस करती है कि हमें पंजाब में भाईचारा, परस्पर सद्भाव चाहिए, पर जो कुछ इन आतंकवादियों ने किया है और उनके समर्थक कर रहे हैं उसका जवाब देना ही चाहिए। कृपया आप यह कार्य शीघ्र करवाएं, ऐसी हमारी पंजाब की जनता की प्रार्थना है कि पंजाब में आतंवादियों द्वारा किए हुए कार्यों की फिल्म बनवाकर पूरी दुनिया को दिखाइए।
धन्यवाद सहित

शुभाकांक्षी
लक्ष्मीकांता चावला
अध्यक्ष श्री दुर्ग्याणा कमेटी, अमृतसर
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पंजाब।

 

 

 

You May Also Like