*स्वच्छता ही सेवा आंदोलन के अंतर्गत सफाई करवा के पौधे लगाए गए : हतिंदर खन्ना
नवांशहर /मेट्रो समाचार सेवा
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत और क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर को सपोर्ट करते हुए आर्ट ऑफ़ लिविंग की तरफ से आज आईटीआई के सामने के डिवाइडर को पूरी तरह से क्लीन करवाया गया।
इस मौके पर आर्ट ऑफ़ लिविंग नवांशहर के सचिव हतिंदर खन्ना ने बताया कि 2008 से ही आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था स्वच्छता के कार्यो में कार्यरत है और मानवता और समाज की सेवा में अपने 40 वर्ष पुरे करने जा रही है और इसके लिए प्रेणणा के स्त्रोत गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर है। खन्ना ने कहा कि आर्ट ऑफ़ ऑफ़ लिविंग नवांशहर के सारे स्वयंसेवक म्युनिसिपल कौंसिल नवांशहर के साथ सहयोगी है और पूरी तरह से क्लीन एन्ड ग्रीन मुहीम को अपनी सपोर्ट दे रहे है।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग और एस के टी प्लांटेशन टीम से अंकुश निझावन ने बताया कि स्वच्छता कोई अनुशासन नहीं है। यह हमारे आसपास के सभी जीवों के लिए प्यार और सम्मान की अभिव्यक्ति है।
इस मोके पर हरियावल पंजाब के जिला संजोजक और आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक मनोज कण्डा ने आर्ट ऑफ़ लीविंग के स्वयंसेवको और नगर कौंसिल के ईओ राम प्रकाश जी , सेनेटरी इंस्पेक्टर दीप माला , सफाई कर्मचारियों के प्रधान सूरज खोसला, सफाई मित्रो और आर्ट ऑफ लिविंग के सेवकों का धन्यवाद किया।