नवांशहर/मैट्रो ब्यूरो
भाजपा के स्थानीय यूनिट ने प्रधान मंत्री सुरक्षा चूक मामले में रोष स्वरूप यहां डी सी आफिस में धरना दिया और पंजाब के गृहमंत्री और पुलिस प्रमुख को बर्खास्त करने की मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम डी सी को सौंपा। धरने का नेतृत्व जिला अध्यक्ष पूनम माणिक ने किया। प्रदर्शनकारी भाजपाईयों ने पंजाब सरकार के विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए।
ज्ञापन में पांच जनवरी के प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे में व्यवधान के माध्यम से हुई सुरक्षा चूक का विस्तार से ब्यौरा दिया गया है। भाजपा ने इस चूक को एक साजिश बताते हुए उक्त बर्खास्तगी मांगी है।
ईस मौके पर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विक्रम शर्मा, एडवोकेट विशाल शर्मा, एडवोकेट विजय लक्ष्मी, संतोष शर्मा एडवोकेट धीरज सहजपाल, मनजोत कौर, विकास शर्मा, अश्विनी बालगन, रजनी कण्डा , संदीप लडोइया, दविंदर शर्मा, राजन मेहरा, सुरिंदर बागान, भारत, सागर, चेतन मेहता, राजिंदर कुमार उपस्थित थे