जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
बीती 5 जनवरी को पंजाब के मोगा – फिरोजपुर रोड पर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सूबा सरकार द्वारा की गई कथित चूक के रोष स्वरूप भाजपा के स्थानीय जिला शहरी यूनिट ने स्थानीय डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर भारी बरसात में दो घण्टे तक सूबा सरकार के विरुद्ध धरना दिया और नारेबाजी की।
धरने को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को कोसा और प्रधानमंत्री के साथ किये गए व्यवहार को पंजाबी संस्कृति का अपमान बताया। वक्ताओं ने मुख्यमन्त्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि सूबे में इस घटना ने कानून व्यवस्था की पराकाष्ठा सार्वजनिक की है, इस लिए प्रदेश में सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
धरने को भाजपा नेता राजेश बाघा,के डी भंडारी, सुनील ज्योति, विनोद शर्मा, सर्वजीत मक्कड़, मोहिंदर भगत, सुशील शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया। मंच संचालन राजीव ढींगरा और अमित संधा ने किया। अन्य उपस्थित नेताओं में सुभाष सूद, एडवोकेट नवजोत सिंह, आशु ठुकराल, अरुण बजाज, राकेश शांतिदूत, अजय चोपड़ा, मीनू शर्मा , भूपिंदर कुमार इत्यादि शामिल थे।
पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने डी सी जालन्धर को अपनी उक्त मांग के संदर्भ में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।