NAWANSHAHAR/ क्लीन एंड ग्रीन ड्राइव: जैन स्मारक चौक पहुंची मुहिम

                  नवांशहर /मेट्रो समाचार सेवा

स्थानीय जैन मित्र मंडल ने क्लीन एंड ग्रीन मुहिम के तहत नगर कौंसिल की टीम के साथ मिलकर बंगा रोड स्थित जैन स्मारक क्षेत्र मे सफाई सेवा शुरू की ।

सफाई अभियान के तहत जैन समारक के इर्द गिर्द पड़ी सारी गंदगी , प्लास्टिक की बोतलों और पॉलिथीन को भारी मात्रा में साफ़ किया गया। इस सारे सफाई अभियान में नगर कौंसिल की सारी टीम का विशेष सहयोग मिला। इस अवसर पर जैन मित्र मंडल के सदस्य मोहित जैन ने कहा कि मनोज कण्डा के नेत्र्तव में क्लीन एंड ग्रीन टीम  शहर में सफाई और हरियावल के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है और इसी से प्रेरणा लेते हुए आज जैन मित्र मंडल के सभी सदस्य जैन समारक चौंक की सफाई हेतु आये है । जैन समारक को पानी और साबुन के साथ धोया गया है और नगर कौंसिल के कर्मचारियों ने अपनी पूरी मशीनरी लगा कर यहाँ हरियावल सेवा चलाई है । उन्होंने नगर कौंसिल का विशेष आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर मनोज कण्डा ने कहा कि यदि सभी मोहित जैन , दिनेश जैन और समूह जैन मित्र मंडल की तरह अपनी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना शुरू कर दे तो अपना देश भी पुरे विश्व में एक मॉडल बन सकता है।

उन्होंने कहा की सफाई के क्षेत्र में जब तक जन भागीदारी नहीं आएगी तब तक बदलाव संभव नहीं है। इस अवसर पर जैन मित्र मंडल से दिनेश जैन , मनोज जैन , पुनीत जैन , चर्चित जैन , नरेश जैन , बिल्ला , अमन जैन , युवराज जैन , मंजीत सिंह सैनी सहित सफाई यूनियन के प्रधान सूरज खोसला , कर्मचारी अजय हंस , अशोक सेवादार , जग्गू भी उपस्थित रहे।

You May Also Like