महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयंती उत्सव को लेकर तैयारी: आर के आर्य कॉलेज के बाहर सफाई अभियान शुरू

*श्री कृष्णा यूथ क्लब और क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर टीम के विशेष सहयोग से चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

                      नवांशहर / मेट्रो ब्यूरो

आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200 वीं जयंती उत्सव की तैयारी के संदर्भ में आज क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर टीम , श्री कृष्णा यूथ क्लब द्वारा आर. के. आर्य कॉलेज के बाहर सफाई अभियान शुरू किया गया।

इस सफाई अभियान में नगर कौंसिल और आर के आर्य कॉलेज का विशेष योगदान मिल रहा है। इस अवसर पर श्री कृष्णा यूथ क्लब के प्रधान अंकुश निझावन ने कहा कि स्वच्छत्ता ही सेवा के अंतर्गत अपने आस पास के वातावरण को साफ़ रखना हम सबका फर्ज है । उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 12 फरवरी को आर के कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है उससे पहले इस महर्षि दयानन्द मार्ग को क्लीन एंड ग्रीन किया जायेगा।

इस मौके पर हरियावल पंजाब के संयोजक मनोज कण्डा ने शहर वासियों से निवेदन किया की घरों से पॉलिथीन के लिफाफे में कूड़ा डाल कर सड़क पर न गिरायें इससे पशुओं और वातावरण को नुकसान होता है। उन्होंने आर के आर्य कालेज मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान विनोद भारद्वाज, प्रिंसिपल डा संजीव डाबर, और सफाई सेवक यूनियन के प्रधान सूरज खोसला का विशेष धन्यवाद किया। घनश्याम माली , जग्गू माली , अशोक सेवादार और बबलू ने भी सफाई अभियान में योगदान दिया।

You May Also Like