अम्बेडकर जयंती पर मनोज कंडा और उनकी टीम को सम्मानित किया

* नगर कौंसिल की क्लीन एंड ग्रीन टीम ने बाबा साहिब को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किये।

                 

                    नवांशहर/ मेट्रो समाचार सेवा

भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जयंती पर आज नवांशहर नगर कौंसिल यूनियन ने  बाबा साहिब स्मारक चौक में बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ा कर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए ।

इस मौके पर स्मारक चौक के सौंदर्यीकरण की सेवा के लिए हरियावल र्पंजाब और क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर टीम के संयोजक मनोज कंडा और उनकी पूरी टीम को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज सेवी मुकेश बिट्टू ,नगर कौंसिल से सतपाल को भी सरोपा डाल कर सन्मानित किया गया।

इस मौके पर सफाई सेवक यूनियन के प्रधान सूरज खोसला ने कहा कि बाबा साहिब की जयंती को समर्पित करते हुए हरियावल पंजाब के साथ मिलकर आज डिवाइडर पर पौधारोपण का कार्य शुरू किया जा रहा है। अंकुश निझावन प्लास्टिक प्रबन्धन प्रमुख के देखरेख में प्लास्टिक की बोतलों को रीयूज करते हुए नगर कौंसिल के सहयोग से उनमें पुष्प लगाए गए है, ताकि चौक को और सुंदर बनाया जा सके। नगर कौंसिल के सहयोग के साथ 3 दिन के अंदर चौक को मुरम्मत करके तैयार किया गया है और यह  बाबा साहिब के अनुयायियों के लिए  किया गया  बहुत ही सराहनीय काम है। इस कार्य के लिए उन्होंने कारज साधक अफसर राम प्रकाश का दिल से आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर मनोज कण्डा ने समूची नगर कौंसिल का धन्यवाद किया और कहा कि ‘समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तीकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन है। मनोज कण्डा ने बाबा साहिब के जीवन, संघर्ष और वंचितों के लिए अधिकार की व्यवस्था के साथ साथ समानता पर आधारित संविधान भारत के लिए बनाने की जानकारी उपस्थिति को दी।

इस अवसर पर सतपाल , अजय हंस , चन्दन , अंकुश निझावन , मनोज जगपाल , परमवीर प्रिंस , साबी , सचिन बगानिया , रामपाल , अशोक , बबलू , सुरिंदर , छोटू आदि ने  बाबा साहिब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

You May Also Like