नवांशहर/ मेट्रो ब्यूरो
देश में जबसे मोदी सरकार आई है तबसे महिलाओं के जीवन में कई
महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं और इसके फलस्वरूप देश में महिला सशक्तिकरण हुआ है।
यह विचार भाजपा नेत्री ने आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मैट्रो से वार्ता में व्यक्त किये । उन्होंने कहा की वह लंबे समय से श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के काम को देख रही है । भाजपा पंजाब प्रांत ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सचिव ने कहा कि सालों से देखा गया है कि भारत ही नहीं वैश्विक स्तर पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त नहीं थे। ऐसे में यदि इस मामले को लेकर सबसे ज्यादा चिंता किसी ने की है तो वह मोदी सरकार ने की है। देश में जबसे मोदी सरकार आई है तबसे महिलाओं के जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। मोदी सरकार ने देश भर में महिलाओं के लिए शौचालयों का निर्माण करवाया और उनको उचित सम्मान दिया।
महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना लेकर आए। ऐसे ही सुकन्या समृद्धि योजना है, मुद्रा योजना है, जिसके तहत कर्ज लेनेवाले में से 76 प्रतिशत महिलाएं हैं। मोदी सरकार की ‘मातृत्व योजना’ के तहत बच्चे के जन्म के समय महिलाओं के खाते में 6000 रुपए जमा किए जाते हैं, जिससे महिला अपनी और अपने बच्चे की देखभाल कर सकती है। इसके अतिरिक्त मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है।
रजनी ने कहा कि देश की ग्रामीण महिलाओं को ध्यान में रखते हुए स्वयं सहायता समूहों को मजबूती दी जा रही है। इसके अलावा तीन तलाक की कुप्रथा को मोदी सरकार ने समाप्त किया है। वहीं महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों में सुधार कर उनको सख्त बनाया गया है। यह मोदी सरकार के प्रयास ही हैं जिनके कारण हरियाणा से आरंभ हुए ‘बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ अभियान’ का असर अब पूरे देश में दिखने लगा है। उन्होंने सभी शहर वासियो को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई भी दी।