जालन्धर/मेट्रो समाचार सेवा
धर्म बचाओ मोर्चा द्वारा धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने के लिये पूरे पंजाब में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा जोर शोर से हस्ताक्षर अभियान शुरू हो चुका। है उसी लड़ी के तहत सत गुरु दलीप सिंह जी महाराज जी के अनुयायियों ने जालन्धर में घर घर जाकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया ।
महाराज जी की शिष्या बीबी राज पॉल जो महिलाओं को साथ लेकर इस अभियान को चला रही है और साथ मे पलविंदर सिंह जी भी इस अभियान को जन आंदोलन बना कर घर घर जा कर लोगो को धर्मांतरण के दुष्प्रभाव को समाझा कर हस्ताक्षर करवा रहे हैं ।
बीबी राजपाल ने बताया कि सतगुरू दलीप सिंह जो विदेश में है ने इस अभियान को तेज करने के लिये अपना संदेश भी भेजा है।
सतगुरू ने सभी अनुयायियों को बोला है कि हर व्यक्ति इस अभियान को पंजाब में जनांदोलन बना कर हर बस्ती, मुहल्ले तक पहुंचाने का प्रयास करे ताकि विदेशी ताकतों को समझ आ जाये कि अब भारत के लोग जागरूक हो चुके हैं अब यह घिनौनी हरकत नही होने देंगे ।
सतगुरु ने अपने संदेश में कहा कि भारत एक विशाल देश था धर्मांतरण की वजह से इसमें से अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बंगलादेश, म्यामांर, नेपाल, लँका , जैसे अधिकांश अलग देश बन गए । हमने भारत को अखण्ड देश बनाना है इसलिये सबसे पहले धर्मांतरण को रोकना बहुत जरूरी है ।
इस अभियान में पलविंदर सिंह, मास्टर सुखदेव सिंह, मास्टर इकबाल सिंह, सूबा अमरीक सिंह, कवि पंजाब सिंह पंजाब, हीरा सिंह, दया सिंह, सुखविंदर सिंह, मोहन सिंह, हरदीप सिंह, महिला सेवा वेलफेयर सोसायटी की प्रधान कुलदीप कौर,जसविंदर कौर,परमजीत कौर, हरजिंदर कौर, कुलवंत कौर, भगवंत कौर, सरबजीत कौर आदि जुटे हुए है।