NAWANSHAHR/महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयन्ती के ज्ञान ज्योति कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण सुना

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती नवांशहर में  हर्षोल्लास से मनाई।

नवांशहर/ मेट्रो ब्यूरो

आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में साल भर तक होने वाले कार्यक्रमों के साथ ही जिले में भी इनकी शुरूआत आर्य समाज नवांशहर की ओर से आरके आर्य कालेज में आयोजित भव्य कार्यक्रम के साथ की गई।

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने सभी से महर्षि द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा कहा कि महर्षि दयानंद का दिखाया मार्ग आज भी लोगों में आशा का संचार करता है।

‘प्रधान मंत्री ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती  ने अपने जीवन में केवल एक मार्ग ही नहीं बनाया, बल्कि उन्होंने अनेक अलग संस्थाओं का सृजन किया। उन्होंने हर विचार को व्यवस्थाओं के साथ जोड़ा। प्रधान मंत्री ने कहा कि आज हम देश में बिना भेदभाव के नीतियों और प्रयासों को आगे बढ़ते देख रहे हैं। जो गरीब है, जो पिछड़ा और वंचित है, उसकी सेवा आज देश के लिए सबसे पहला यज्ञ है।’


इस कार्यक्रम में जिले से जुड़ी विभिन्न समाजिक संगठनों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत हवन यज्ञ के साथ की गई। जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रों की आहुतियां देते हुए विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान अपने संबोधन में आर्य समाज के कार्यकारी प्रधान विनोद भारद्वाज ने कहा कि महर्षि दयानंद जी का पूरा जीवन हमें प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने न सिर्फ कुरीतियों में फंसे भारतीय समाज को इनसे दूर किया, बल्कि सोए हुए भारतीय समाज को विदेशी साम्राज्य की जंजीरें तोड़ने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अपनी उर्जा को किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन महर्षि ने हमें बताया कि हमें अपनी उर्जा का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद जी के 200वीं जयंती व आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष में हम सभी को उनके मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिए।

इस दौरान श्री तरसेम लाल खेपड़, क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर, आवाज वेल्फेयर सोसायटी, आस वेल्फेयर सोसायटी, नेत्रदान एसोसिएशन, नगर कौंसिल नवांशहर, श्री गुरू राम दास सेवा सोसायटी, श्री कृष्णा यूथ क्लब, ब्लड सेवा नवांशहर, आर्ट आफ लीविंग, पब्लिक वेलफेयर सोसायटी, रोटरी क्लब, गुरू नानक मिशन सेवा सोसायटी, विश्वास सेवा सोसायटी के प्रतिनिधियों को समाजिक कार्यों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मंच का संचालन प्रोफेसर करुणा ओबेराय ने बहुत ही अच्छे ढंग से निभाया।

इस मौके पर आर्य समाज के उप प्रधान वरिंदर सरीन, एडवोकेट देशबंधु भल्ला, नगर कौंसिल प्रधान सचिन दीवान, अरविंद नारद, अमित शर्मा, मनोज कंडा, ललित शर्मा, अमर सिंह, अचला भल्ला, अजय सरीन, पंकज तेजपाल, आर्य कालेज के प्रिंसिपल डा. सजीव डाबर, बीएलएम कालेज की प्रिंसिपल तरनप्रीत कौर वालिया, डीएएन कालेज की प्रिंसिपल गुरविंदर कौर, प्रिंसिपल दोआबा आर्य स्कूल के प्रिंसिपल रजिंदर सिंह गिल, डब्ल्यूएल आर्य स्कूल की प्रिंसिपल आरती कालिया, डीएवी स्कूल प्रिंसिपल सोनाली शर्मा, पार्षद बलविंदर भूंबला, पीके सरीन, चेतराम रतन, रजनी कंडा, परविंदर बतरा, अंकुश निझावन, सुखविंदर सिंह तूर, राज छोकर, रतन कुमार जैन, अजय मिगलानी, शाम लाल आर्य, सन्नी बगानिया, हर्ष शर्मा, अमरजीत सिंह, डा. रवीश दत्ता, गुरविंदर सेठी, गुरबख्श गिल, रमन सरीन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मंत्री जिया लाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

You May Also Like