नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क
देश में कोरोना की खतरनाक रफ्तार जारी है। बीते 24 घंटे के अंदर 3.47 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज किए गए। यह संख्या कल के मुकाबले 29,722 ज्यादा है। इसके बाद देश के अंदर संक्रमित मरीजों की संख्या में भी भारी उछाल हुआ है। अब 20,18,825 मरीज कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दैनिक दर घटना शुरू हो गई। अब यह 93.50 प्रतिशत पहुंच गई है।