न्यू जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन ने निर्जला एकादशी पर लंगर व छबील का लगाई

                    जालन्धर/मेट्रो समाचार सेवा
निर्जला एकादशी पर स्थानीय न्यू जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन ने मार्केट  में लंगर व शबील का लगाई। एसोसिएशन के र्अध्यक्ष नवजोत सिंह ने बताया कि परियोजना निदेशक और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री विनय महाजन के द्वारा रचित कार्यकम अनुसार एसोसिएशन ने भारतीय कैलेंडर माह का विशेष दिन को सेवा समर्पण कर मनाया और मार्केट से गुजरने वाले लोगों को मीठा-पानी और लंगर परोसा गया। ।

श्री दर्शन सिंह पूर्व पार्षद, श्री मनमोहन सिंह (पार्षद पति ) और श्री एचपी सिंह (हीट 7 रेस्तरां) ने भी लंगर परोसा और इस अवसर पर भाग लिया। उमेश कपूर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुलशन जिंदल कैशियर, रमेश महेंदु महासचिव सुरिंदर वधवा, राकेश पॉल, सरबजीत सिंह चिंटू, नरिंदर सिंह सैनी, बीटू चाय वाला, तेजिंदर पाल सिंह, लाली जी रमन कुमार, सुरिंदर मोहन गुप्ता, सुशील महाजन, अभिनव महाजन, मिन्टी कौर, विजय और अन्य लोग उपस्थित थे और उक्त कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सेवा की।

 

You May Also Like