शराब की 45 पेटियों सहित एक गिरफ्तार

मैट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
गुरदासपुर, 29 नवंबर/पुलिस ने नाके के दौरान एक कार सवार को 45 पेटियां व्हिस्की की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है । गुरदासपुर पुलिस ने बब्बरी बाईपास पर बटाला की ओर आ रही एक इंडिका कार नंबर DL-AL 4732 को रोककर तलाशी ली तो कार में 45 कार्टन (540 बोतलें) शराब मिली, जिसका ब्रांड पंजाब क्लब किंग व्हिस्की था। कार चालक साहिब सिंह उर्फ सबा पुत्र हरभजन सिंह निवासी पेरोशाह थाना घुमान तहसील बटाला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है ।

You May Also Like