नवांशहर / मेट्रो एनकाउन्टर समाचार सेवा
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था योग दिवस के नौवे संस्करण को पूरे देश मे मनाने की तैयारी में जुटी हुई है । हर शहर में निःशुल्क योग शिवीर लगाये जा रहे हैं । नवांशहर में भी आयुष विभाग और जिला प्रशासन आर्य समाज , आर्ट ऑफ़ लिविंग , ओशो धारा , पतंजलि , भारतीय योग संसथान , ब्रह्माकुमारी , जिला क्रिकेट एसोसिएशन , रोटरी क्लब नवांशहर के साथ मिलकर आयोजित कर रहा है।
इन कार्यक्रमों में सभी वर्गो और आयु के लोगों द्वारा आसानी से किया जा सकने वाला कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जायेगा । नौवें योग दिवस पर योग साधकों ने नवांशहर वासियों को 21 जून को आर के आर्य कॉलेज में सामूहिक योग के लिए सुबह 6 बजे आमंत्रित किया।
आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक मनोज कण्डा ने बताया कि पुरे पंजाब में पार्क मे योग सत्र के साथ साथ पुलिसकर्मी, किशोर कारागार वासी, अस्पताल कर्मचारी, स्कूल व कॉलेज विद्यार्थी, सेना बल, किसान, सरकारी विभागो के कर्मचारी भी योग द्वारा शरीर, भावनाओं और मन में समन्वय लाने के सूत्र सीखेंगे ।
आर्ट ऑफ लिविंग के संयोजक ने बताया,” गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी की प्रेरणा से आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा योग को समग्रता से देखा जाता है, जिससे शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और अध्यात्मिक विकास हो।”गुरुदेव श्री श्री रविशंकर योग के विज्ञान और केवल शारीरिक रूप से किए जाने वाले आसनों के बीच अंतर को बताते हुए कहते हैं,” मनुष्य के सम्पूर्ण सामर्थ्य का उदय होना ही योग है। दुख को आने से पहले ही रोक देना योग है। योग वह लहर है जो अपनी गहराई से जुड़ी है।यह हमें प्रसन्नता के स्रोत की ओर ले जाता है, जो मानव जाति की सर्वश्रेष्ठ संपत्ति है। संपत्ति का उद्देश्य प्रसन्नता एवं विश्राम प्रदान करना है और योग सम्पूर्ण विश्राम प्रदान करता है।”
आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री स्कूल ऑफ योग द्वारा 21 जून से 4 जुलाई तक 14 दिन का ऑनलाइन योग चैलेंज भी चलाया जाएगा जिसमे यूट्यूब के माध्यम से सभी जुड सकते हैं
डॉ प्रदीप अरोड़ा ने बताया की योग उत्साही चिंता और तनाव को दूर करने में योग की प्रभावशीलता को मानते हैं। योग जीवन में अनुभव किए जाने वाली नकारात्मक भावनाओं को प्रसन्नता, स्थिरता एवम् शांति में परिवर्तित कर देता है। जीवनशैली की अव्यवस्थाओं, जिनकी जड़ें तनाव, थकान, आराम पसंद व गलत जीवनशैली में हैं, को संभालने के लिए योग समय – समय पर परीक्षित की गयी औषध है.। इस मोके पर समाज सेवी परवीन अरोड़ा , विभा अरोड़ा , कोमल अरोड़ा , जगपाल , रमन मल्होत्रा , देवकी नंदन , हतिंदर खन्ना , डॉ शुभकामना , डॉ दीपक अरोड़ा एवं अन्य योग प्रेमी मौजूद रहे।