गुरदासपुर/ मेट्रो न्यूज़ नेटवर्क
पंजाब सरकार पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की एंटी करप्शन ड्राइव निर्बाध जारी है।
भ्रष्ट राजनेताओं, पूर्व मंत्रियों और अधिकारियों की धरपकड़ के क्रम में सूबे की विजीलैंस टीम ने प्रदेश की सब से ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बबलीन कौर ने केमिस्ट शॉप के लिए लाइसेंस बनाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
गुरदासुपर में कार्यरत इंस्पेक्टर बबलीन कौर को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरदासपुर विजिलेंस टीम ने बबलीन को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में उसके सरकारी क्वार्टर से पकड़ा। सिविल अस्पताल पठानकोट में बबलीन का मेडिकल करवाया गया और फिर अदालत में पेश किया गया। यह मामला पठानकोट के एक मेडिकल स्टोर से जुड़ा है।